दक्षिण-पश्चिम दिल्ली एंटी-स्नैचिंग सेल और सागरपुर पुलिस ने तीन कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। साउथ-वेस्ट दिल्ली एंटी-स्नैचिंग सेल और सागरपुर थाने की एक जॉइंट टीम ने तीन कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रौनक खान, नासिर खान और एक 17 साल के नाबालिग के रूप में हुई है।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि 1 जनवरी की रात सागरपुर के शिवपुरी इलाके में एके रंजन नाम के एक व्यक्ति से सोने की चेन छीन ली गई थी। पुलिस टीम ने 100 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपियों को क्राइम सीन से लेकर उनके भागने के रास्तों तक ट्रैक किया गया।
टेक्निकल जांच के बाद, 5 जनवरी को एक टिप के आधार पर रौनक और नासिर को मोहन गार्डन से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने नए साल की रात को मोटरसाइकिल पर यह अपराध किया था। उन्होंने दावा किया कि भागते समय छीनी हुई सोने की चेन रास्ते में कहीं गिर गई थी। |