search

एसओटीएफ की बड़ी कार्रवाई : हजारों नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ बाप-बेटे गिरफ्तार

deltin55 Yesterday 23:15 views 78

            
            
  



  


बाजपुर (महानाद) : एसओटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ एक बाप-बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड’ के विजन को साकार करने की दिशा में आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में कुमायूँ पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 5/6 दिसम्बर 2025 की रात्रि को कुमाऊँ परिक्षेत्र एसओटीएफ टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार पर निर्णायक प्रहार है।


आईजी कुमाऊँ मण्डल एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड से प्राप्त आदेशों के क्रम में औषधि नियंत्रक विभाग की टीम, एसओटीएफ कुमाऊँ परिक्षेत्र व कोतवाली बाजपुर पुलिस की संयुक्त टीमों ने चैकिंग के दौरान थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत सुल्तानपुर पट्टी, होली चौक, मस्जिद के पास स्थित मोमीन मेडिकल स्टोर के स्वामी काशिम अली द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई।





दुकान की चैकिंग में काउंटर से SPAS PROXYMIN PLUS के अवैध कैप्सूल मिले, जिनके संबंध में मेडिकल स्टोर स्वामी कोई वैध बिल/लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नशीली दवाएँ अवैध रूप से बेचता है तथा बड़ी मात्रा में दवाएँ उसने घर पर छुपा रखी हैं। उसी के बयान पर टीम द्वारा घटना स्थल से निकट आदर्श नगर, वार्डदृ7, चूना भट्टी के पास स्थित उसके घर पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान उसका पुत्र मौ. उवेश दो सूटकेस लेकर छत की ओर भागते हुए पकड़ा गया। दोनों सूटकेसों एवं घर के अंदर एक बंद कमरे, अलमारी व बैड से भारी मात्रा में नशीली व मनःप्रभावी दवाएँ बरामद की गईं।


बरामद नशीली दवाओं का विवरण-


1. SPAS PROXYMIN PLUS – 11,056 कैप्सूल


2. PROXIMO SPAS – 2,640 कैप्सूल


3. PATMOL–SPAS – 10,200 कैप्सूल


कुल कैप्सूल = 23,896


4. ALPRAZOLAM TABLETS I.P. 0.50 mg


कुल 2,400 टेबलेट


गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. काशिम अली पुत्र शौकत अली निवासी आदर्श नगर वार्ड नम्बर-7, चूना भट्टी के पास सुल्तानपुर पट्टी, बाजपुर, ऊधम सिंह नगर ।
2. मौ. उवेश पुत्र काशिम निवासी उपरोक्त ।


पूछताछ के दौरान मेडिकल स्टोर स्वामी कोई वैध अभिलेख अथवा बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। काशिम ने बताया कि उसे यह दवाई ठाकुरद्वारा से एक लडका लाकर देता है, जिसका नाम उसे याद नहीं।


आरोपियों विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में एनडीपीएस एक्ट, 1985 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


संयुक्त टीम का विवरण –


औषधि नियंत्रक विभाग – वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक निधि शर्मा


एसओटीएफ कुमाऊँ परिक्षेत्र – टीम प्रभारी सहित ऑपरेशन यूनिट


कोतवाली बाजपुर पुलिस – एसआई कैलाश चन्द्र नगरकोटी, दीपक बिष्ट, कां. बलवन्त सिंह, अर्जुन नग्नयाल

like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: welcome bonus casino highbet Next threads: casino rocket free spins
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1010K

Credits

administrator

Credits
109661

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com