LHC0088 • 8 hour(s) ago • views 565
मंदार महोत्सव से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। राजकीय बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ मैराथन कार्रवाई की। नगर पंचायत बौंसी द्वारा बुलडोजर की मदद से महाराणा चौक से लेकर मंदार, पापहरणी मेला क्षेत्र, मुख्य बाजार, डैम रोड, स्टेशन रोड सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया।
अभियान की शुरुआत महाराणा चौक से की गई। मुख्य मार्ग और महाराणा से मंदार पथ के बीच किए गए अतिक्रमण को हटाकर अवैध रूप से रखे गए सामान को जब्त किया गया।
कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली कुमारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जिसमें कई अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला गया।
छह हजार रुपये से अधिक का जुर्माना
प्रशासन द्वारा हिदायत देते हुए छह हजार रुपये से अधिक का जुर्माना काटा गया। बुलडोजर कार्रवाई को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और कई लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। करीब तीन घंटे से अधिक चली कार्रवाई के बाद सड़कों की चौड़ाई स्पष्ट रूप से नजर आने लगी।
13 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त
इसी क्रम में नगर पंचायत द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी छापेमारी की गई, जिसमें 13 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया। ईओ सोनाली कुमारी ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों पर लगातार जुर्माना लगाया जाएगा और नहीं मानने पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। मौके पर एसडीएम राज कुमार, अवर निरीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। |
|