हादसे के बाद लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जानकारी करते करहल इंस्पेक्टर महाराज सिंह भाटी।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। दिल्ली से सवारियां लेकर बिहार जा रही प्राइवेट बस देर रात लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में तीन वर्षीय बालक और महिला की मृत्यु हो गई। जबकि 12 अन्य सवारियां घायल हो गईं।
सूचना पर पहुंची करहल पुलिस ने यूपीडा कर्मियों की मदद से घायलों को पीजीआई सैफई भिजवाया। शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर रखवाकर हादसे की जानकारी मृतकों के स्वजन को दे दी गई है। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया है।
दिल्ली से बिहार जाते समय लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, 12 सवारियां घायल
दिल्ली से एक प्राइवेट बस (यूपी 63 एटी 3384) शनिवार को 55 सवारियां लेकर बिहार के दरभंगा जा रही थी। रात 11 बजे के करीब जब बस करहल क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 82.700 किमी के निकट पहुंची। तभी अचानक आगे का टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।
हादसे के बाद मची चीखपुकार
हादसे में बस में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार बिहार के समस्तीपुर जिले के थाना सिंगिया क्षेत्र के गांव भडरिया निवासी मोहम्मद इब्राहिम के तीन वर्षीय पुत्र खालिद और 35 वर्षीय रंजन देवी निवासी गांव मिशी थाना कुसेसर दरभंगा बिहार की मृत्यु हो गई। जबकि 12 अन्य सवारियां घायल हो गईं।
पुलिस ने घायलों को पीजीआई सैफई में कराया भर्ती, पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए शव
जानकारी पाकर एसडीएम करहल सुनिष्ठा सिंह, सीओ अजय सिंह चौहान, करहल इंस्पेक्टर महाराज सिंह भाटी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने यूपीडा कर्मियों की मदद से बस में मौजूद सवारियों को बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए पीजीआइ सैफइ भिजवाया। जहां से इलाज के बाद उन्हें दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर रखवाकर स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई।
12 सवारियां मामूली रूप से हुईं घायल
इस संबंध में सीओ करहल अजय सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में बालक और महिला की मृत्यु हो गई। 12 अन्य सवारियां मामूली रूप से घायल हो गईं। इलाज के बाद दूसरी बस से सभी सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। स्वजन के आने के बाद दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हाईवे पर रुक गया ट्रैफिक, थम गईं राहगीरों की सांसें... पीलीभीत में सांडों की भिड़ंत से खलबली
यह भी पढ़ें- दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन की मौत, एक गंभीर घायल; एटा के अवागढ़ में हुआ हादसा
हादसे में ये हुए घायल
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी बस में 55 सवारियां बैठी थीं। हादसे में दीपक शर्मा, उनकी पत्नी विभा कुमारी निवासी कठरा थाना मनी गादी जिला दरभंगा बिहार, 13 वर्षीय रिहान निवासी कुसेसर थाना सिंग्यिया समस्तीपुर बिहार, भीखन सदा, मंजू देवी निवासी गांव मिशी थाना कुसेसर दरभंगा बिहार, गुलहसन निवासी भिलाई थाना मैसी सहसा बिहार, मुकेश मंडल निवासी आमचौरी थाना मधुवनी बिहार, गुलाब देवी निवासी कंजारा थाना सिंगिया समस्तीपुर बिहार, रमन पासवान, निवासी महादेव थाना बहेड़ा जिला दरभंगा बिहार, अनीषा खातून निवासी नीरपुर भदरिया थाना महेसिंगिया समस्तीपुर बिहार, चंन कुमार और उनकी 12 वर्षीय पुत्री नव्या निवासी इटवा शिव नगर थाना बिरोल जिला दरभंगा बिहार घायल हो गए हैं। |