LHC0088 • 8 hour(s) ago • views 226
पाक समगलरों की तरफ से ड्रोन के जरिए भेजी गई 5 किलो 562 ग्राम हेरोईन बरामद।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। पुलिस ने पाक समगलरों की तरफ से ड्रोन के जरिए भारत में भेजी गई हेरोईन की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। जबकि इस कार्रवाई के दौरान हेरोईन की डिलीवरी लेने के लिए आए तस्कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पहले हेरोईन की डिलीवरी देने के लिए उड़ रहे ड्रोन का पीछा किया और फिर बीएसएफ की मदद से उक्त क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर खेतों में से 10 पैकेट बरामद कर उसमें से हेरोईन बरामद की है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ इंस्पैक्टर मोहित धवन ने बताया कि उन्हें चेकिंग के दौरान गांव पल्ला मेघा से गांव भंबा वाला मौड़ पर अचानक से ड्रोन की आवाज सुनाई दी तो वह ड्रोन की आवाज का पीछा करते हुए गांव भंबा सिंह वाला से ढाणीयों को जाती लिंक रोड पर पहुंचे।
वहां उन्हें एक गेहूं के खेत में एक मोटर पर कुछ दूरी से 2 व्यक्ति जिन्होंने मोबाईल फोन जगाए हुए थे दिखाई दिए, तो मोहित धवन ने पुलिस पार्टी के साथ उनका पीछा किया, लेकिन उक्त अज्ञात व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गए। धवन व टीम ने साथी कर्मचारियों और बीएसएफ जवानों की सहायता से उक्त क्षेत्र में सर्च आप्रेशन चलाकर पीले रंग की टेप से लिपटे हुए 10 पैकेट बरामद कर उनमें से 5 किलो 562 ग्राम हेरोईन बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है और पुलिस जांच कर रही है कि उक्त हेरोईन किसकी तरफ से भेजी गई है और उसकी डिलीवरी लेने के लिए कौन आया था। जिसका खुलासा आने वाले समय में किया जायेगा। |
|