LHC0088 • 8 hour(s) ago • views 563
आगरा में लगा जाम।
जागरण संवाददाता, आगरा। नमामि गंगे के तहत मंटोला नाले की टैंपिंग के लिए पुरानी मंडी चौराहा से शाहजहां पार्क तक वाहन के आवागमन पर रोक लगा दी है, केवल वन वे किया है। शुक्रवार से किए गए डायवर्जन के साथ ट्रैफिक इंतजाम पहले दिन ही फेल साबित हुए।
पुरानी मंडी से माल रोड और टक्कर रोड डायवर्ट किए गए ट्रैफिक से सभी वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक लोड करीब 60 प्रतिशत बढ़ गया है, जिससे वाहनों की रफ्तार थम सी गई और लोगों को निकलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। यातायात व्यवस्था में सुधार न हुआ तो एक महीने एक किलोमीटर बंद रहने वाले इस मार्ग से पर्यटकों के साथ दुकानदार समेत अन्य राहगीरों को हर रोज जाम से जूझना पड़ेगा।
पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन
पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क की एक किलोमीटर की इस रोड पर हर रोज हजारों की संख्या में वाहन रोजाना गुजरते थे, जो अब वैकल्पिक रास्तों से होकर गुरेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार से एक महीने के लिए पुरानी मंडी से माल रोड और टक्कर रोड को वैकल्पिक मार्ग बनाया है। लेकिन इन रास्तों पर पहले से ही भारी ट्रैफिक था, जिस पर लोड और बढ़ गया है। माल रोड पर ट्रैफिक लोड 60 प्रतिशत तक बढ़ गया है। इससे शुक्रवार को पहले दिन ही जाम की स्थिति रही।
शाहजहां पार्क से पुरानी मंडी की ओर मार्ग खुला
फतेहाबाद रोड पर भी सीवर काम चल रहा है, जिससे समस्या दोगुनी हो गई है। इससे राहगीरों को कई तरह की समस्याएं हुईं। दोपहर से किए गए डायवर्जन से आफिस, दुकानदारों या काम पर पहुंचने में लोगों को देरी हुई। पर्यटकों को ताजमहल और किले तक पहुंचने में अतिरिक्त समय लगा, जिससे पर्यटन पर भी असर पड़ा। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पहले दिन ही ग्राहकों की संख्या कम हुई, क्योंकि रोड बंद होने से संख्या में कमी देखी गई।
फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा होने से महिलाओं और बुजुर्गों को पैदल चलने में दिक्कत रही, क्योंकि वैकल्पिक रास्ते लंबे, खराब और व्यस्त हैं। वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक लोड बढ़ने से जाम की समस्या बढ़ी। पहले जहां 15-20 मिनट में रोड पार होता था, अब 45 मिनट से एक घंटा लगा। माल रोड पर वाहनों की संख्या में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि ताजगंज रोड पर 45 प्रतिशत अधिक ट्रैफिक है।
ऐसे हो सकता है सुधार
- वैकल्पिक मार्ग में खराब व्यवस्था को सही किया जाए, जिससे वाहनों की रफ्तार बढ़े तो जाम से निजात मिले।
- वैकल्पिक मार्ग पर यातायात पुलिस की संख्या को बढ़ाया जाए जिससे वाहनों का संचालन गलत दिशा में न हो।
- साइन बोर्ड लगाए जाएं जिससे राहगीर को सड़क का अंदाजा लग सके।
- फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराया जाए जिससे पैदल यात्रियों को रोड पर न चलना पड़े
यहां लगा जाम
शाहजहां पार्क से पुरानी मंडी वन वे होने से पुरानी मंडी चौराहा पर, ताज व्यू प्वाइंट तिराहे से पीएसी ग्राउंड होते हुए पुरानी मंडी की ओर पर निकलने वाले रोड पर, सर्किट हाउस के पास, पुरानी मंडी से अमर होटल की ओर आने वाले मार्ग पर, टीडीआइ माल के पास, होटल क्लार्क शिराज के पास, कमिश्नरी के पास, आगरा किले से श्मशान घाट चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर जाम रहा। इसका असर ताजगंज, फतेहाबाद रोड, ताजनगरी, राजपुर चुंगी तक दिखा। वन-वे होने से इन सभी क्षेत्र में जाम की स्थिति रही। जिससे राहगीरों को समस्या हुई और घंटों इंतजार करना पड़ा।
फुटपाथ से हटे कब्जा तो पैदल यात्री को मिल सके राहत
पुरानी मंडी चौराहा से शाहजहां पार्क की ओर से मार्ग बंद से राहगीरों के लिए समस्या बढ़ गई है। ऐसे में पर्यटकों के लिए फुटपाथ एक मात्र विकल्प पैदल यात्रियों के लिए हो सकता है। लेकिन यहां ढकेल वालों का कब्जा होने से उनके आने-जाने पर असर दिख रहा है।
डायवर्जन होने से पुरानी से आगरा फोर्ट तक पहुंचने तक डेढ़ घंटे का समय स्कूटी से लगा। पहले दिन ही यह स्थिति रही तो एक महीने में सभी दुकानदारों और पर्यटकों को अधिक समस्या होगी। - राम लवानिया, पुरानी मंडी
यहां पहले ही ट्रैफिक ज्यादा रहता है, अब ये रोड बंद होने से राहगीरों की समस्या बढ़ गई है। पहले सीधा रास्ता था, अब लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। - राहुल गुप्ता, पुरानी मंडी
वैकल्पि मार्ग पर जाम न लगे इसके लिए अधिक संख्या में यातायात पुलिस तैनात करनी होगी। जिससे जाम नहीं लगेगा ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा। - राेहित, पुरानी मंडी
वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक इतना रहा कि घंटे जाम में फंसे रहे। एक महीने इस समस्या से कई लोगों को समस्या होने वाली है। सभी को जाम से जूझना होगाा। - रिहान, पुरानी मंडी
मेरी दुकान पुरानी मंडी चौराहा के पास है। डायवर्जन होने से मुझे दुकान पहुंचने में एक घंटे का अतिरिक्त समय लगा। जिन्हें वैकल्पिक मार्ग नहीं पता उन्हें अवंतीबाई चौराहा होकर आना पड़ा। - कुलदीप शिवहरे, पुरानी मंडी |
|