कोहरे की आड़ में आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए बीएसएफ व पुलिस तैयार।
संवाद सहयोगी, रामगढ़। कोहरे की आड़ में पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों की हर नापाक हरकत का माकूल जबाव देने के लिए पुलिस, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों ओर से हर आए दिन भारत की शांति को भंग करने की साजिश रची जा रही हैं।
इसी के तहत आरएसपुरा और सांबा के सीमांत क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से हथियार और नशा गिराने के मामले सामने आए हैं। बीएसएफ, सेना और पुलिस की ओर से किसानों और आम लोगों को अपने आसपास की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
डीसी आयुषी सूदन ने जिले के किसानों और आम लोगों से कोहरे के दिनों में खेतों और चारों ओर की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की है। साथ ही कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत सूचना देने के लिए कहा है।
इसके लिए उन्होंने जिला हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने और आपात नंबरों को भी किसानों और आम लोगों की सेवा में चौबीस घंटे उपलब्ध रखने का आश्वासन दिया। एसएसपी सांबा और बीएसएफ उच्च प्रबंधन ने भी सीमांत किसानों और आम लोगों से अपने आस-पास की हर गतिविधि पर पूरी नजर रखने और किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की जानकारी संबंधित प्राधिकरण को देने की अपील की है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सांबा, कठुआ और अन्य सीमांत क्षेत्रों में संदिग्धों के देखे जाने और ड्रोन के माध्यम से हथियारों को गिराए जाने के मामले मुख्य सामने आ रहे हैं। |
|