बिना हेलमेट के लोगों का कटा चालान। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण. कासगंज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को सड़क सुरक्षा के नियमों के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया। बिना हेलमेट के चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों तथा सीट बेल्ट के चलने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया गया। बिना हेलमेट पेट्रोल लेने गए वाहन चालकाें को चालान काट गए और उन्हें बिना हेलमेट न चलने के लिए जागरूक किया। 153 वाहनों के चालान कर 2.73 लाख का जुर्माना लगाया गया। ओवरलोडिंग में एक वाहन को सीज किया गया।
बिना हेल्मेट नहीं मिलेगा फ्यूल, पंप स्वामियों ने लगाए बैनर
एआरटीओ राम प्रकाश मिश्रा एवं जिला पूर्ति अधिकार अरूण कुमार ने कासगंज एवं सोरों पेट्रोल पंपो को चेक किया गया। जिसमें पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को फ्यूल ना दें और नो हेलमेट नो फ्यूल का शत प्रतिशत पालन करें। पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट फ्यूल लेने आए दो पहिया वाहन चालकों को जागरुक करते हुए पंफलेट वितरित किए गए। वहीं उनके चालान भी किए गए।
153 वाहनों के चालान कर, लगाया 2.73 लाख का जुर्माना
एआरटीओ ने बताया कि अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग में एक वाहन ओवरलोडिंग सीज किया गया। 153 वाहन चालकों के यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर चालान किए गए, जिसमें आनलाइन शमन शुल्क रुपया 2.73 लाख अधिरोपित किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी जागरूकता और यातायात के नियमों का पालन कर हो सकती है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। |
|