LHC0088 • 8 hour(s) ago • views 920
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, पोटका। पोटका प्रखंड अंतर्गत कलिकापुर स्थित तिलका मांझी चौक के समीप रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। चाईबासा से पाइप लेकर जादूगोड़ा की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे ट्रक में लदे पाइप चारों ओर सड़क पर बिखर गए। हालांकि इस दुर्घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना के संबंध में ट्रक चालक ने बताया कि वह चाईबासा से पाइप लोड कर जादूगोड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान तिलका मांझी चौक के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक हाईवा से टक्कर होने की आशंका उत्पन्न हो गई। हाईवा से टकराने से बचने के प्रयास में चालक ने ट्रक को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
सड़क पर फैल गए पाइप
ट्रक पलटते ही उसमें लदे पाइप सड़क पर चारों तरफ फैल गए, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन भी प्रभावित हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि चालक को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई।
बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ। सूचना मिलते ही पोटका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहन और पाइपों को हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि जाम में फंसे लोगों को राहत मिल सके और यातायात सुचारू हो सके।
स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त चौक पर रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही और तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। यह मोड़ दुर्घटना संभावित क्षेत्र है, जहां अक्सर वाहन चालक संतुलन खो बैठते हैं। |
|