फाइल फोटो।
जागरण टीम, देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन और बंद का आह्वान किया गया है। अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम के खुलासे के लिए व्यापार संघ सहित अन्य संगठनों का श्रीनगर-श्रीकोट बाजार बंद है।
ऋषिकेश में विरोध
ऋषिकेश। ऋषिकेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया शर्मा ने कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड बंद के आह्वान का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जब सीएम धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में पीड़ित माता पिता की सीबीआई जांच की मांग को पूरा कर दिया है तो अब इस तरह के विरोध का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने व्यापारियों से आज अपने प्रतिष्ठान खुले रखने की अपील की।
रुड़की में बंद
रुड़की। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर विभिन्न संगठन की ओर से बुलाए गए रुड़की बंद को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि बंद से जुड़े कई संगठन से वार्ता करने के बाद उनका प्रशासन मनाने में कामयाब रहा है। वहीं कांग्रेस भी इस बंद में शामिल है और बाजार में जुलूस निकालने के बाद कांग्रेस की ओर से दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंका जाएगा। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
नई टिहरी में बंद का निर्णय यथावत
नई टिहरी। भू-भूम्याल जागृति मंच के संयोजक और राज्य आंदोलनकारी मंच, टिहरी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल ने बताया कि अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बंद का निर्णय यथावत रहेगा। जिसके तहत मंचों के पदाधिकारी सहित स्थानीय व्यापारी सुबह 10:30 से 11 के बीच हनुमान चौक पर एकत्रित होंगे। यहां से शहर के आंतरिक मार्गों से होते हुए बौराड़ी बाजार तक विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड : पिता ने सीएम धामी को भेजा CBI की जांच संबंधी पत्र
यह भी पढ़ें- \“CBI को जल्द भेजे जाएंगे रिकॉर्ड\“, अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बोले आईजी राजीव स्वरूप
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड : अभिनेत्री उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर का झूठ पकड़ेगी नार्को टेस्ट की मशीन!
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड : सीबीआइ जांच पर उर्मिला सनावर बोलीं- अब सोऊंगी चैन की नींद |
|