हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू होने वाली है। प्रतीकात्मक फोटो
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त अनिल खाची ने सोमवार को आयोग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। हाई कोर्ट ने 28 फरवरी तक निर्वाचन संबंधी तैयारियां करने और 30 अप्रैल से पूर्व पंचायतों और शहरी निकाय चुनाव करवाने के आदेश दिए हैं।
बैठक में क्या होगा
सोमवार को होने वाली इस बैठक में न्यायालय के आदेशों पर बारीकी से चर्चा करने के अलावा आगामी रूपरेखा तय की जाएगी। जिससे सारी प्रक्रिया को समय रहते पूरा किया जा सके। इसके लिए जल्द ही सरकारी अधिकारियों की बैठक भी बुलाई जाएगी, जिससे सरकार और आयोग मिलकर चुनाव को समय पर करवा सकें।
पंचायत पुनर्गठन का क्या होगा
प्रदेश सरकार ने 7 नई पंचायतों को गठित करने और 74 के करीब पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को न्यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान शुरू किया था। ऐसे में अब आयोग और सरकार इस संबंध में मिलकर निर्णय लेंगे कि आखिर इनका क्या करना है। न्यायालय ने भी मिलकर चुनाव करवाने के आदेश दिए हैं।
मंत्रिमंडल बैठक पर टिकी निगाहें
जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक में चुनाव को लेकर आए प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्णय को लेकर चर्चा होगी और उसके आधार पर आगे की प्रक्रिया को निर्धारित किया जाएगा।
आरक्षण रोस्टर और मतदाता सूचियों के अधिसूचित होने के बाद होंगे चुनाव
प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं की त्रिस्तरीय प्रणाली जिसमें 3577 पंचायतों, 91 ब्लाक समितियों, 12 जिला परिषद के अलावा सात नगर निगम और बाकी शहरी निकायों के चुनाव तभी हो सकेंगे जब आरक्षण रोस्टर जारी होगा। इसके अलावा जिला उपायुक्त मतदाता सूचियों को अधिसूचित कर देंगे।
सोमवार को आयोग के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। न्यायालय के आदेश आदि के संबंध में चर्चा की जाएगी।
-अनिल खाची, आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग।
यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Chunav: कब लागू होगी चुनाव आचार संहिता और कब आएगा आरक्षण रोस्टर? ...पंचायतों में तीन माह प्रशासक
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पंचायत उपप्रधान ने कब्जा ली सरकारी जमीन, नोटिस का भी नहीं दिया उचित जवाब, डीसी कांगड़ा ने पद से हटाया |
|