जागरण संवाददाता, कानपुर। मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में अंतरराज्यीय तस्कर की 75.65 लाख की संपत्ति एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने फ्रीज कर दी है। आरोपित के खिलाफ मथुरा के जमुनापार थाने में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है। मामले में आरोपित सरेंडर कर चुका है।
चकेरी के सुजातगंज स्थित आकाश टावर निवासी आरोपित अभिषेक शुक्ला शातिर मादक पदार्थ तस्कर है। जिसपर कई जनपदों में एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित पर मथुरा के जमुनापार थाने में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज हुआ था।
जिसका मामला नई दिल्ली के एसएएफईएम (एफओपी) ए में चल रहा है। आरोपित सरेंडर भी कर चुका है। टीम ने आरोपित की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति का ब्योरा निकाला, तो सुजातगंज स्थित एक फ्लैट और कार चिह्नित हुई।
जिनकी कीमत लगभग 75.65 लाख रुपये की है। बताया गया कि आरोपित की संपत्ति टीम द्वारा फ्रीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। |
|