search

देवरिया में कसया ढाले पर बनेगा शानदार ओवरब्रिज, 81 करोड़ रुपये के बजट को मिली मंजूरी

cy520520 10 hour(s) ago views 75
  



जागरण संवाददाता, देवरिया। शहर के कसया ढाले पर रेल उपरिगामी सेतु (आरओबी) के निर्माण के लिए
शासन ने सहमति दे दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 81 करोड़ 41 लाख 11 हजार रुपये बताई गई है। शासन ने महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को पत्र भेजकर जानकारी दी है। डीएम दिव्या मित्तल ने इसकी पुष्टि की है।

देवरिया-भीखमपुर रोड पर समपार संख्या 129 स्पेशल (कसया ढाला) पर टू-लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, इसमें रेलवे के साथ लागत में सहभागिता व राज्य सरकार की सहमति मांगी गई थी।

शासन ने टू-लेन आरओबी के निर्माण को रेलवे वर्क्स प्रोग्राम में शामिल किए जाने, लागत में सहभागिता सहित आठ बिंदुओं पर राज्य सरकार की सहमति प्रदान कर दी है। ढाले का टीवीयू (ट्रैफिक वाल्यूम यूनिट) 350399 है।

शासन ने स्पष्ट किया है कि पहुंच मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई रेलवे एवं राज्य सरकार से मूल प्रस्ताव के स्वीकृति के बाद की जाएगी, जिस पर राज्य सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। सेतु व उसके पहुंच मार्ग के प्लान, डिजाइन व आगणन रेलवे तथा राज्य सरकार की संयुक्त सहमति से अंतिम रूप दिए जाएंगे।

स्थल चयन भी रेलवे व सेतु निगम के अधिकारियों की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा। राज्य सरकार ने अपने हिस्से का अंशदान देने पर सहमति जताई है। सेतु के साथ-साथ पहुंच मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145988

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com