search

गोरखपुर में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, चौरीचौरा से बड़हलगंज तक हुई दुर्घटनाएं

LHC0088 10 hour(s) ago views 802
  



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। अलग-अलग हादसों में बुजुर्ग, अधेड़ समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई। यह घटनाएं चौरी चौरा, हरपुर-बुदहट, पीपीगंज व बड़हलगंज थाना क्षेत्र में हुईं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की है।

मुंडेरा बाजार संवाद सूत्र के अनुसार चौरी चौरा थाना के करमहा ओवरब्रिज से करीब सात सौ मीटर पूरब शनिवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर लगभग 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुजुर्ग कुर्ता, लुंगी और स्वेटर पहने हुए थे।

हरपुर-बुदहट संवाद सूत्र के अनुसार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रानीपुर टोला निवासी 58 वर्षीय लल्लन अलाव जलाने के लिए पेड़ पर चढ़कर डाल काट रहे थे। इसी दौरान वह नीचे गिर पड़े। स्वजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

पीपीगंज संवाद सूत्र के अनुसार महराजगंज जिले के पनियरा थाना के डिगुरी गांव निवासी पंकज उर्फ रामप्रताप शुक्रवार सुबह बाइक से पीपीगंज आ रहे थे।

भगवानपुर चौराहे के पास घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी कैंपियरगंज में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बड़हलगंज संवाद सूत्र के अनुसार शुक्रवार रात लक्ष्मीपुर बेलवा गांव निवासी 20 वर्षीय रामू यादव और भटनीपार निवासी किशन यादव बाइक से घर लौट रहे थे।

पीछे से आ रही बोलेरो की टक्कर से दोनों घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रामू यादव की मौत हो गई। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148203

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com