मुख्यमंत्री आवास में बीते दिनों अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी व माता सोनी देवी से मुलाकात करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। जागरण आर्काइव
जागरण संवाददाता, देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच करने संबंधी पत्र उनके माता-पिता ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए दिया है।
पत्र को सचिव गृह उत्तराखंड सरकार की ओर से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड तथा एसएसपी देहरादून को सन्दर्भित किया गया।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पत्र प्राप्त होने के उपरांत पत्र को पंजीकृत मुकदमे की विवेचना में शामिल करते हुए दर्ज प्राथमिकी का भाग बनाया गया है। पत्र आगे सीबीआई की विवेचना में भी शामिल रहेगा। इस संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- \“CBI को जल्द भेजे जाएंगे रिकॉर्ड\“, अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बोले आईजी राजीव स्वरूप
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी मामले में बड़ा फैसला, सीएम धामी ने की CBI जांच की सिफारिश
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अंकिता भंडारी के माता-पिता भालू के हमले में बाल-बाल बचे, सीएम धामी से मुलाकत कर लौट रहे थे घर |