search

बालेश्वर में पुलिस पर हमला करने वाली 10 महिलाएं गिरफ्तार, SP ने लिया एक्शन

Chikheang 11 hour(s) ago views 553
  



लावा पांडे, बालेश्वर। बालेश्वर की सहदेव खूंटा पुलिस शहर के अरड बाजार में ब्राउन शुगर के कारोबारी पर छापामारी करने गई थी तथा 70 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त करने के साथ ही एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार करने में कामयाब भी हुई थी।

लेकिन जैसे ही यह सूचना अरड बाजार गोलापुल और उसके आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को मिली तो भारी तादाद में महिलाओं का दल उक्त स्थान पर पहुंचकर गिरफ्तार करने गए सरकारी अधिकारी और पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिए थे जिससे कि कई पुलिस वालों को चोटें लगी थी।

इसी संदर्भ में आज शनिवार को सहदेव खूंटा की पुलिस ने दलबल के साथ अरड बाजार गोलापुल तथा उसके आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में छापामारी किया। करीब 30 लोगों को पुलिस वाले पड़कर थाने में लाए थे इनमें से 10 महिलाओं को सरकारी अधिकारियों और पुलिस वालों पर आक्रमण के आरोप में गिरफ्तार किया गया तथा इन्हें जेल भेजा गया।

थाना प्रभारी बिरांची साहू की माने तो यह महिलाएं पकड़े गए ब्राउन शुगर के आरोपी को छुड़ाने का प्रयास कर रही थी तथा छापामारी का विरोध कर रही थी। इस संदर्भ में हमने बालेश्वर के एसपी प्रत्यूष दिवाकर से बातें करने पर उन्होंने जागरण को बताया कि किसी भी हाल में किसी भी अनैतिक कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा जो लोग गलत कार्य करेंगे चाहे अपराध हो, चाहे नशे का काला कारोबार हो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा तथा उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

एसपी ने कहा कि सफेद जहर का काला कारोबार जहां भी चल रहा है चाहे जलेश्वर हो या बालेश्वर शहर का अरड बाजार पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है। इस घिनौने कार्य से जुड़े उनके आकाओं को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

यहां उल्लेखनीय है कि सफेद जहर के इस काला कारोबार में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं भारी तादाद में जुड़ी हुई है। वह बड़ी चालाकी से इस कार्य को अंजाम देती है जिसके चलते भारी संख्या में कई कई बार महिलाएं जेल भी जा चुकी है। एक-एक महिलाओं पर तीन-तीन बार जेल जाने का आरोप भी है इसके बावजूद भी यह जब जेल से छूट कर आती हैं तो फिर से इस काम में अपने आप को शामिल कर लेती है।

आज गिरफ्तार की गई महिलाओं के नाम है रशीदा बीवी, आयशा बीवी, शाहिदा बीवी, कोहिनूर बेवा, मरजीना बीबी, सबेरा बेवा, अमातुन बीवी, समीना बीवी, हूरजहां बेवा, सरीना बीवी शामिल है। आखिर कब रुकेगा बालेश्वर में सफेद जहर का काला कारोबार शायद ही इस सवाल का जवाब किसी के पास हो ।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150078

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com