सांकेतिक तस्वीर।
जासं, फिरोजाबाद। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे मैनपुरी के पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की मृत्यु हो गई। वहीं भतीजा और दोस्त घायल हो गए। दुर्घटना शिकोहाबाद में नौशेहरा कट के पास शुक्रवार रात 10 बजे हुई।
मैनपुरी में कुसमरा जगतपुर, किशनी निवासी सर्वेश कुमार पूर्व प्रधान हैं। उनके दो बेटों में छोटे 30 वर्षीय लवकुश उर्फ सचिन की कृषि उपकरण की डीलर थे। वह शुक्रवार शाम को अपने साढ़ू के बेटे रवि और दोस्त ऋषभ के साथ कार से शिकोहाबाद में एक परिचित के यहां आयोजित भोज में शामिल होने आए थे। तीनों यहां से लौट रहे थे।
हाईवे पर नौशेहरा कट के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कई बार पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार तीनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान लवकुश की मृत्यु हो गई। वहीं रवि और ऋषभ मामूली रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना पर स्वजन पहुंचे। पिता सर्वेश ने बताया कि लवकुश के दो बेटी और एक बेटा है।
ये रहा मृत्यु का कारण
इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी। जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार चालक समेत उसमें बैठा कोई भी व्यक्ति सीट बेल्ट नहीं लगाए था। कार के एयर बैग भी नहीं खुले। |
|