LHC0088 • Yesterday 19:26 • views 505
प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में कांग्रेस सेवा दल के विशेष समर्थ प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष अजय राय। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बांग्लादेश में अराजकता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्याएं हो रहीं हैं। उनके घर व मंदिर तोड़े जा रहे हैं, लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर भी मोदी सरकार मौन साधे हुए हैं। आखिर ऐसा क्यों। वह शनिवार को माघ मेला क्षेत्र में चल रहे कांग्रेस सेवा दल के विशेष समर्थ प्रशिक्षण शिविर में बोले रहे थे।
प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाए कि जिस बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में विशेष संरक्षण क्यों दिया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी कटाक्ष किए। कहा कि योगी सरकार धर्म, आस्था और सेवा के पर्व माघ मेले में राजनीतिक अवसरवाद तलाश रही है। मेला क्षेत्र में हर तरफ अव्यवस्थाओं का बोलबाला है।
प्रदेश सरकार का बुलडोजर सिर्फ विपक्षी नेताओं और गरीबों पर चलता है, कोडीनयुक्त कफ सिरप बनाने वालों पर नहीं। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सेवा दल में सेवा की भावना पिछले 100 वर्षो से अधिक सालो से रची बसी हुई है। सेवा दल ने देश की आजादी की लड़ाई में महत्पूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रयाग धार्मिक नगरी है।
उन्होंने कहा कि संगम की रेती पर चल रहे पवित्र माघ मेले को प्रदेश की योगी सरकार सियासत का अखाडा न बनाए। एसआइआर के जरिए सरकार दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी और पिछड़ी जातियों के नाम काटने तैयारी में है। कार्यक्रम का संचालन सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रमोद पांडेय ने किया।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी, पूर्व विधायक विजय प्रकाश, यमुनापार अध्यक्ष अशोक पटेल, गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद, मुकुंद तिवारी, हसीब अहमद, हरिकेश त्रिपाठी, अनुपम श्रीवास्तव, अनूप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। |
|