भारतीय टीम ने की तैयारी। इमेज- बीसीसीआई
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज का श्रीगणेश होने जा रहा है। नए साल के पहले मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। कोटांबी स्टेडियम पहली बार भारतीय मेंस इंटरनेशनल टीम की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले तक इस ग्राउंड पर महिला इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इतना ही नहीं यह ग्राउंड घरेलू क्रिकेट मैचों की मेजबानी भी कर चुका है।
दोपहर में होगा मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर 1 बजे होगा। ऐसे में मुकाबले के दौरान वडोदरा का मौसम कैसा रहेगा, यह सवाल लगातार फैंस के मन में उठ रहा है। आइए जानते हैं कि 11 जनवरी को वडोदरा का वेदर कैसा रहने वाला है? फैंस इस मैच को पूरा देख सकेंगे, या बारिश खेल में खलल डाल सकती है।
वडोदरा के मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए 11 जनवरी को कोटांबी स्टेडियम में क्रिकेट के अनुकूल मौसम रहने की उम्मीद है। मौसम साफ रहने का अनुमान है और धूप खिली रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा और रात में गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगा। मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस पूरे दिन खेल का आनंद ले सकेंगे।
वनडे सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है
- पहला वनडे: 11 जनवरी, वडोदरा
- दूसरा वनडे: 14 जनवरी, राजकोट
- तीसरा वनडे: 18 जनवरी, इंदौर
भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जाकरी फाउल्क्स, निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल रे, काइल जैमीसन, मिशेल हे, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ Head To Head: कीवियों पर भारी पड़ती है भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगी इंडिया में जीत
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: कीवियों को टक्कर देने को तैयार भारतीय टीम, कोहली-रोहित ने नेट्स में बहाया पसीना |