ताज साहित्य उत्सव के उद्घाटन समारोह में मौजूद अभिनेता राजपाल यादव।
जागरण संवाददाता, आगरा। साहित्यकारों, कवियों और गीतकारों की धरती पर शनिवार को फिल्म अभिनेता राजपाल यादव का सम्मान हुआ। ताज साहित्य उत्सव के उद्घाटन समारोह में राजपाल यादव सम्मान पाकर अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि यूपी मेरा कुल धाम है। यहां सम्मान पाना सबसे महत्वपूर्ण है। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में शनिवार से दो दिवसीय इंटरनेशनल ताज साहित्य उत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ हो गया। जीडी गोयनका साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित इस महोत्सव के पहले दिन साहित्य, संगीत और सिनेमा का अद्भुत संगम देखने को मिला। पहले दिन फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव भी शामिल हुए, साहित्य और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें गोयनका साहित्य रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान ग्रहण करने के बाद राजपाल यादव ने भावुक होते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए विशेष है क्योंकि उप्र उनका जन्म, कुल धाम है। यहां सम्मान पाना सबसे महत्वपूर्ण है। उमका कहना था कि एक कलाकार होना मेरा सौभाग्य है क्योंकि इस एक जीवन में मुझे 500 किरदार निभाने का अवसर मिला, मैं हमेशा कलाकार ही होना चाहूंगा। |