cy520520 • The day before yesterday 16:26 • views 211
शिमला के संजौली में तोड़ी गई मस्जिद की तीसरी मंजिल। जागरण
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के संजौली स्थित मस्जिद की तीसरी मंजिल को तोड़ने का काम लगभग पूरा हो गया है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद कमेटी ने तीसरी मंजिल की छत को लगभग पूरी तरह से तोड़ दिया है। अब पिल्लरों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी है।
हाई कोर्ट के आदेश हैं कि विवादित मस्जिद की निचली दो मंजिलों को तोड़ने पर रोक रहेगी, जबकि ऊपर बनी तीन मंजिलों को हटाया जाएगा। अदालत के आदेश के अनुसार ही वक्फ बोर्ड व मस्जिद कमेटी ने 19 दिसंबर से दीवार को तोड़ने का काम शुरू किया था।
पिलर हटाने का काम होगा अब
तीसरी मंजिल की अधिकांश छत तोड़ दी है और मलबा सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा जा रहा है। इसके बाद अब संरचना को सहारा दे रहे पिलरों को हटाने का काम किया जाएगा। इस प्रक्रिया में सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जा रहा है, ताकि आसपास की इमारतों या लोगों को नुकसान न पहुंचे।
यह है संजौली मस्जिद का मामला
शिमला के मतियाणा में वर्ष 2024 में युवकों की पिटाई के बाद संजौली मस्जिद विवाद उठा और हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। 11 सितंबर, 2024 को संजौली मस्जिद कमेटी ने अवैध बताए जा रहे हिस्से को हटाने की पेशकश की। पांच अक्टूबर को नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने मस्जिद की तीन मंजिलें तोड़ने को स्वीकृति दी। मुस्लिम पक्ष की निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने 30 नवंबर को खारिज कर दी। तीन मई, 2025 को नगर निगम के आयुक्त कोर्ट ने नीचे की दो मंजिलों को भी अवैध घोषित किया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने मुस्लिम पक्ष की निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका को 30 अक्टूबर को खारिज किया।
इसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा। हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान ऊपर की तीन मंजिलों को तोड़ने का आश्वासन पूरा करने की बात कही और निचली दो मंजिलों को तोड़ने पर रोक लगा दी। अब वक्फ बोर्ड ने तीसरी मंजिल को तोड़ने का काम में तेजी लाई है।
यह भी पढ़ें: शिमला: चलौंठी में भवनों के बाद सड़क में भी आई दरारें, पुलिस ने भारी वाहनों की आवाजाही की बंद; दहशत में लोग
यह भी पढ़ें: सिरमौर बस हादसे में बड़ा अपडेट, 39 सीटर गाड़ी में 66 नहीं 75 यात्री थे सवार, दुर्घटना के अगले दिन कैसे स्पष्ट हुआ आंकड़ा? |
|