घर से खेलने के लिए निकला किशोर लापता। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना के मनोकामना अपार्टमेंट निवासी एक किशोर रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। वह घर से खेलने के लिए कहकर निकला था और वापस नहीं लौटा। पीड़ित स्वजन ने हर संभव स्थान पर किशोर की तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं मिलने पर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
खेलने निकला था बेटा
पीड़ित का कहना है कि उनका 16 वर्षीय बेटा सात जनवरी की शाम करीब छह बजे घर से खेलने के लिए निकला था। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर जब उसकी तलाश की तो उसका पता नहीं चला। रिश्तेदारों व परिचितों के यहां भी उसका पता किया लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी।
इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। किशोर की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें- लैब टेस्ट में \“फेल\“ हो गया गाजियाबाद की कई कॉलोनियों का पानी, 32 जगहों से 320 सैंपल लेकर गई थी जांच |