deltin33 • The day before yesterday 15:26 • views 360
नागजिला के रोल में कार्तिक आर्यन (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों ये खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन की नागजिला की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। इसके प्री-प्रोडक्शन का काफी काम है जो बचा हुआ है जिसकी वजह से रिलीज में थोड़ी देरी आने की संभावना है। वही मेन लीड की तरह ही इसका विलेन का रोल भी उतना ही अहम है और मेकर्स इसके लिए लंबे समय से एक बेहतर चेहरे की तलाश में थे।
फिलहाल लग रहा है कि उनकी ये डिमांड पूरी हो गई है। खबरों की मानें तो विलेन के रोल के लिए कार्तिक आर्यन का नाम शामिल किया गया है। हालांकि अभिनेता या फिल्म निर्माताओं में से किसी ने भी रवि किशन के फिल्म में शामिल होने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि वह फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें- कौन है Kartik Aaryan की जिंदगी में आई ये मिस्ट्री गर्ल? गोवा वाले बीच की अनसीन फोटोज हुई वायरल
पहले क्या थी फिल्म की रिलीज डेट?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार,“कहानी में कार्तिक आर्यन का किरदार महत्वपूर्ण है और खलनायक का किरदार भी उतना ही अहम है। फिल्म निर्माताओं को लगा कि रवि किशन इस भूमिका के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। वे हमेशा से ही एक बेहतरीन अभिनेता रहे हैं। कार्तिक आर्यन नागजिला में इच्छाधारी नाग प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद की भूमिका निभाएंगे। फिल्म से अभिनेता का पहला लुक अप्रैल 2025 में जारी किया गया था। उस समय, करण जौहर ने मोशन पोस्टर साझा किया था और लिखा था, “इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिक्चर! #नागजिला - नाग लोक का पहला कांड। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होनी थी।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं रवि किशन
रवि किशन को हाल ही में \“लापता लेडीज\“ (2024), \“मामला लीगल है\“ (2024), \“सन ऑफ सरदार 2\“ (2025) जैसी फिल्मों में देखा गया जिसमें उनके रोल को काफी पसंद भी किया गया। स्क्रिप्ट में उनके किरदार को काफी बेहतरीन तरीके से लिखा गया है इसलिए थिएटर्स में दोनों को देखना बेहतरीन अनुभव साबित होने वाला है।
यह भी पढ़ें- गोवा में एक ही होटल में ठहरे थे Kartik Aaryan और मिस्ट्री गर्ल, फैंस को मिल गया एक और हिंट |
|