दो छात्र मोबाइल संग पकड़े। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । कुमाऊं विश्वविद्यालय का सचल दल परीक्षा के दौरान कड़ी चेकिंग कर रहा है। ऐसे में कालेजों से लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। विश्वविद्यालय की टीम ने शुक्रवार को एमबीपीजी कालेज में परीक्षा कक्ष से दो छात्रों को मोबाइल के साथ पकड़ा। शाम की पाली में निरीक्षण के लिए पहुंचकर एमए और एमकाम प्रथम सेमेस्टर के एक-एक छात्र को पकड़ा।
परीक्षा के दौरान प्रतिबंधित साधन रखने पर अनुचित साधन (यूएफएम) नियमावली के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों की कापियां सील करके रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेज दी गई है। इधर, कालेज प्रशासन के अनुसार मोबाइल के साथ पकड़े गए दोनों छात्र परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे के बाद पहुंचे थे। उनके निवेदन करने पर कालेज प्रशासन ने छात्र हित में परीक्षा में बैठने की विशेष अनुमति प्रदान की थी।
यह भी पढ़ें- मेहंदी की तरह हाथों पर नकल लिखकर लाई छात्रा को पकड़ा, कुमाऊं विश्वविद्यालय में मची सनसनी |
|