360 प्रखंडों में एक-एक डिग्री कॉलेज। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार द्वारा 360 प्रखंडों में एक-एक डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलाधिकारियों को डिग्री कॉलेज के लिए जमीन को चिन्हित कर उसका ब्योरा मांगा है।
कॉलेज के लिए यथासंभव सरकारी भूमि या विद्यालय/प्रशिक्षण महाविद्यालय की जमीन उपलब्ध होनी चाहिए। भूमि ऐसी जगह पर होनी चाहिए, जहां आवागमन की अच्छी सुविधा हो। जमीन का आकार चौकोर हो तथा लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात यथासंभव 1:2 अथवा 1:3 के समानुपातिक हो।
शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य में डिग्री कॉलेजों की स्थापना उन प्रखंडों में की जाएगी, जहां पहले से कोई डिग्री कॉलेज नहीं है। डिग्री कालेजों को भवन निर्माण से लेकर अन्य आधारभूत संरचना का विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा राशि दी जाएगी।
वर्तमान में राज्य के कुल 534 प्रखंडों में से 174 प्रखंडों में ही डिग्री कॉलेज हैं। इसमें अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय और अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शामिल हैं।
जिन प्रखंडों में डिग्री कॉलेज नहीं हैं, उनमें कॉलेज स्थापित करने की योजना है। सरकार द्वारा डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पांच एकड़ और शहरी क्षेत्रों में 2.5 एकड़ (ढाई एकड़) जमीन तय की गई है।
जिला आवंटन के इंतजार में 9 हजार चयनित शिक्षक अभ्यर्थी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों में से करीब नौ हजार अभ्यर्थी कतिपय कारणों से योगदान से वंचित रह गए हैं। ऐसे चयनित शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को जिला आवंटन का इंतजार है।
योगदान से वंचित शिक्षक अभ्यर्थियों ने कई बार शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारियों से मुलाकात की है। हैरानी की बात यह कि ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों से जिला आवंटन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक सितंबर से 10 सितंबर तक आवेदन मांगे गए थे। फिर भी अब तक शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला आवंटित नहीं हुआ है।
इसके मद्देनजर अभ्यअभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से अविलंब जिला आवंटित करने का अनुरोध किया है। साथ ही, पिछले सप्ताह कुछ अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री से भी जिला आवंटन करने को लेकर मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा पर अफीम तस्करी का भंडाफोड़, NGO की आड़ में चल रहा था धंधा
यह भी पढ़ें- Bihar Farmer ID Registration: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, एग्री स्टैक रजिस्ट्रेशन की तिथि फिर बढ़ी |
|