दो दिन पूर्व शासन स्तर से इस मदरसे की मान्यता निलंबित कर दी गयी। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त ब्रिटिश मौलाना के खलीलाबाद शहर के गोश्त मंडी स्थित मदरसे को करीब दो माह पूर्व सील कर दिया गया था। वहीं दो दिन पूर्व शासन स्तर से इस मदरसे की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
इस मदरसे की 336 छात्राएं दूसरी जगह पढ़ेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने छह विद्यालयों के नाम दिए हैं। ये उनमें से किसी एक में अपना दाखिला ले सकेंगे।वहां पर पढ़ाई कर सकेंगे।
इसमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहयोग करेगा। इस संबंध में डीएम ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया। इस पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम ने इस मदरसे में सूचना चस्पा कर दी है।
दुधारा थाना क्षेत्र के देवरिया लाल गांव निवासी ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान का खलीलाबाद शहर के गोश्त मंडी में कुल्लियातुल बनातिर रजविया(निस्वा)नाम से मदरसा संचालित था। डीएम के निर्देश पर खलीलाबाद के एसडीएम अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने इस मदरसे को तीन नवंबर 2025 को सील कर दिया था।
उत्तर-प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद-लखनऊ की रजिस्ट्रार अंजना सिरोही ने दो दिन पूर्व यानी सात जनवरी 2026 को इस मदरसे की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इस मदरसे में 336 छात्राएं पढ़ती थी। इन बच्चों के पठन-पाठन पर कोई असर न पड़े, इसके लिए डीएम के निर्देश पर खलीलाबाद शहर स्थित छह मदरसा,विद्यालयों की सूची जारी की गयी है।
छात्र उनमें से किसी एक में अपना दाखिला ले सकेंगे,वहां पर पढ़ाई कर सकेंगे। इसमें अंसार टोला स्थित मदरसा अरबिया अहले सुन्नत बहरुल उलूम,बिधियानी स्थित मदरसा जामिया अरबिया अहले सुन्न्त मिस्बाहुल उलूम, बंजरिया स्थित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत नुरुल उलूम, राजकीय बालिका इंटर कालेज, पीबी गर्ल्स इंटर कालेज व हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- संतकबीरनगर में आवासीय कालाेनी के लिए स्थल सर्वे को पहुंची टीम, तीन में से एक प्रस्ताव खारिज
डीएम ने शुक्रवार यानी नौ जनवरी को निर्देश जारी किया। इस पर विकास भवन स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मियों की टीम तुरंत गोश्त मंडी स्थित सील किए गए मदरसे में पहुंची। वहां पर सूचना चस्पा कर दी।
ब्रिटिश मौलाना का बेटा मदरसे का था प्रबंधक
देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान इस जनपद के दुधारा थाना क्षेत्र के देवरिया लाल गांव का मूल निवासी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी(डीएमओ)प्रवीण कुमार मिश्रा की तहरीर पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने दो नवंबर 2025 को ब्रिटिश मौलाना के खिलाफ छल व विदेशी मुद्रा अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया था।
इस मौलाना का बेटा तौसीफ रजा खलीलाबाद शहर के गोश्त मंडी स्थित मदरसे का प्रबंधक था। इंग्लैंड की नागरिकता हासिल करने वाले इस मौलाना की तलाश में केस दर्ज होने के बाद से एसओजी व कोतवाली खलीलाबाद थाने की तीन टीमें लगी हैं। उसके देवरिया लाल गांव स्थित घर पर कई माह से ताला लटक रहा है।
-------------------------------------
संबंधित सील व निलंबित किए गए मदरसे पर सूचना चस्पा कर दी गयी है। वहां पर पढ़ने वाली छात्राओं को छह विद्यालयों के नाम दिए गए हैं। वे जहां पढ़ना चाहेंगी,वहां पर उनका नामांकन करवा दिया जाएगा।
प्रवीण कुमार मिश्र
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी।
---------------------------------- |
|