search

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने मढ़नी में सौ एकड़ में बसाई नई कालोनी, योजना का मध्‍यम वर्ग को अध‍िक लाभ

cy520520 Yesterday 11:57 views 362
  

यह योजना क्षेत्र के विकास और रोजगार को बढ़ावा देगी।



जागरण संवाददाता, वाराणसी। अध्यात्म की नगरी काशी में अनियोजित विकास पर रोक लगाते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने सुनियोजित विकास की दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। बड़ा लालपुर आवासीय योजना के बाद, वीडीए ने रिंग रोड के पास मढ़नी (संदहा से लगभग तीन किलोमीटर दूर) में 100 एकड़ में नई कालोनी बसाने के लिए तीन बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराई है।

रिंग रोड से 200 मीटर के दायरे में, वीडीए 2000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दे रहा है, जो चार गुना बढ़कर 8000 रुपये प्रति वर्ग मीटर और उसके बाद 1500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से 6000 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जाएगा।

अब तक, वीडीए 66 एकड़ जमीन के लिए किसानों से समझौता कर चुका है। जिन किसानों ने जमीन नहीं दी है, उनके लिए जिला प्रशासन के माध्यम से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। वीडीए के उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने अवैध तरीके से जमीन की प्लाटिंग करने वालों पर कार्रवाई करते हुए चार सौ बीघा से अधिक अवैध जमीन पर बुलडोजर चलाने और कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

वीडीए ने नई कालोनी बसाने के लिए मसौदा तैयार किया है। वीडीए सचिव डा. वीपी मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपते हुए प्राधिकरण ने सीमा क्षेत्र में जमीन का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। कई स्थानों पर जमीन चिह्नित करने के साथ-साथ किसानों से वार्ता की गई। प्रस्तावित पांच कालोनियों में पहली कालोनी मढ़नी में बसाने के लिए किसान जमीन देने को तैयार हो गए हैं।

वीडीए ने चार किसानों से तीन बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराई है, जिनमें हनुमान दास जैसे किसान शामिल हैं। कालोनी में जमीन के प्लाट क्षेत्रफल को लेकर वीडीए विचार कर रहा है। वीडीए की कोशिश है कि हर वर्ग के लोग कालोनी में प्लाट खरीद सकें। प्लाट का क्षेत्रफल कम से कम 100 वर्ग मीटर और अधिकतम 225 वर्ग मीटर होगा।

इससे अधिक प्लाट निकलने पर अधिक लोग वहां बस सकेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक व्यक्ति केवल एक ही प्लाट ले सके। इस पर नजर रखी जाएगी।

नई कालोनी में सुविधाओं की बात करें तो यहां नौ, 12, 18 और 24 मीटर चौड़ी सड़कें, सीवर और पेयजल पाइपलाइन, वाटर टैंक, एसटीपी, विद्युतीकरण, विद्युत उपकेंद्र, पार्क, सभागार, गार्ड रूम और पौधारोपण जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

वीडीए उपाध्यक्ष ने किसानों से जमीन खरीदने को लेकर शुक्रवार को अपने सभागार में बैठक की। उन्होंने किसानों को प्रस्तावित योजना और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी। उनका कहना था कि नई कालोनी के बसने से क्षेत्र का विकास होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146183

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com