LHC0088 • Yesterday 22:26 • views 509
फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही के आसपास अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा और बलवा मामले में शामिल आरोपितों की धर पकड़ लगातार जारी है।
मंगलवार को उपद्रव में शामिल दो और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान तुर्कमान गेट के मोहम्मद इमरान और सीताराम बाजार के अदनान के रूप में हुई है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब तक इस हिंसा मामले में कुल 20 आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
मध्य जिला के उपायुक्त निधिन वाल्सन के मुताबिक, तुर्कमान गेट में पत्थरबाजी व हिंसा के मामले में दो अन्य पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 20 हो गई है। इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
ज्ञात हो कि तुर्कमान गेट में जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पुलिस टीम के साथ गई थी। तब उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें चांदनी महल थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।
इस हिंसा में करीब 150 से 200 उपद्रवी शामिल थे। अब तक पुलिस 60 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है और अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- तुर्कमान गेट पर हुए बवाल के बाद खुली नगर निगम की पोल, इन 16 मार्गों पर दशकों से फैले अतिक्रमण से कराह रहे लोग |
|