हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार। जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले के विजयनगर क्षेत्र में जल निगम के पास देर रात एक अनियंत्रित किया सोनेट कार जर्सी बैरियर से टकराकर पलट गई।
प्रारंभिक जानकारी में दो लोगों के घायल होने और कार के टक्कर मारने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है और न ही किसी वाहन को टक्कर मारने की सूचना है। पुलिस के अनुसार कार सवार को मामूली चोट आई और वह स्वयं प्राथमिक उपचार के लिए चला गया।
कार पर लिखा था \“जज\“
हादसा रात करीब तीन बजे हुआ, जब कार दिल्ली से विजयनगर की ओर सर्विस लेन से होकर गुजर रही थी। सिद्धार्थ विहार के पास जर्सी बैरियर से टकराने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई और पलट गई। कार पर ‘जज’ लिखा हुआ था।
जांच में पता चला कि कार वाराणसी में तैनात एक जज के बेटे चला रहे थे। कार सत्य नंद उपाध्याय के नाम पंजीकृत है और उसका पता राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी का दर्ज है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में साढ़े 4 घंटे का जाम, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से वाहन चालक परेशान |
|