LHC0088 • 9 hour(s) ago • views 353
पहली जीत पर दोनों टीमों की नजर।
नवी मुंबई, पीटीआई: यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीम शनिवार को एक दूसरे का सामना कर अपने महिला प्रीमियर लीग (WPL) अभियान की शुरुआत करेंगी। पिछले सत्र में विपरीत प्रदर्शन के बाद दोनों टीमें पहले खिताब की तलाश में होंगी। यूपी वॉरियर्स नई कप्तान मेग लैनिंग पर बहुत अधिक निर्भर रहेगी, क्योंकि उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीन फाइनल में पहुंची थी।
हालांकि वारियर्स के पास विकेटकीपिंग में शिप्रा गिरी एकमात्र विशेषज्ञ विकल्प हैं। शीर्ष पर फोबे लिचफील्ड के किरण नवगिरे के साथ साझेदारी करने की संभावना है। लैनिंग और हरलीन देओल की मौजूदगी वाला मध्यक्रम प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में महत्वपूर्ण होगा।
सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, अनुभवी शिखा पांडे और क्रांति गौड़ टीम की गेंदबाजी को ताकत देंगी। दूसरी ओर गुजरात जायंट्स दो निराशाजनक सत्र के बाद पिछली बार प्लेऑफ में पहुंची थी, इससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। एशले गार्डनर की अगुवाई वाली इस टीम के पास मजबूत विदेशी खिलाड़ियों का दल है, लेकिन एक प्रमुख भारतीय बल्लेबाज की कमी है।
जायंट्स में स्टंप के पीछे और शीर्ष क्रम में बेथ मूनी होंगी, जबकि सोफी डिवाइन 2025 सत्र से चूकने के बाद डब्ल्यूपीएल में इस टीम से अपनी वापसी करेंगी। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण रेणुका सिंह ठाकुर के नेतृत्व में किम गार्थ और काश्वी गौतम का सहयोग मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Womens Premier League 2026 का रोमांच आज से, नवी मुंबई में MI और RCB के बीच होगी टक्कर |
|