Is Today Bank Open: क्या आज बैंक खुले हैं, चेक करें शनिवार 10 जनवरी 2026 को बैंक खुले या हैं बंद
नई दिल्ली। Bank Holiday Today: 2026 की शुरुआत हो चुकी है। 9 दिन बीत चुके हैं। आज 10 फरवरी है और दिन शनिवार का है। शनिवार का दिन होने की वजह से बहुत से लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि क्या इस दिन बैंक खुला होगा या बंद। क्योंकि महीने में दो बार शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
अगर आप भी आज बैंक जाने की तैयारी कर रहे हैं और इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आज यानी 10 जनवरी 2026 को बैंक खुले हैं या बंद (Today Bank Open Or Closed) तो यह खबर आपके लिए ही है।
Is Today Bank Holiday: क्या 10 जनवरी को बैंक खुले हैं?
कई बैंक कस्टमर सोच रहे हैं कि क्या 10 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे। इसका जवाब है नहीं। क्योंकि 10 जनवरी को दूसरा शनिवार है, इसलिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की गाइडलाइंस के अनुसार पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। अगर आप बैंक जाने की सोच रहें हैं तो आज न जाएं क्योंकि आज बैंकों में ताला लगा है। जाने पर कोई सर्विस नहीं मिलेगी।
RBI के नियमों के अनुसार, सभी शेड्यूल्ड बैंक - पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट बैंक, रीजनल रूरल बैंक और कोऑपरेटिव बैंक - हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को रविवार के अलावा बंद रहते हैं। इसलिए, 10 जनवरी को ब्रांच में जाना, काउंटर पर चेक क्लियरेंस और सीधे कस्टमर सपोर्ट जैसी फिजिकल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
हालांकि, ग्राहक बिना किसी रुकावट के डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI ट्रांजैक्शन, ATM से पैसे निकालना और कार्ड से पेमेंट सामान्य रूप से काम करेंगे।
जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक
जनवरी 2026 में, देश भर के अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 16 दिनों तक बंद रहेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी लेटेस्ट कैलेंडर के अनुसार, अगले महीने 4 रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा, अलग-अलग जगहों पर बैंक 10 दिनों तक बंद रहेंगे। |