जांच में पूरी तरह सहयोग करेगा I-PAC (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन पालिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि ईडी द्वारा कोलकाता स्थित उसके कार्यालय और निदेशक प्रतीक जैन के आवास पर तलाशी के दौरान संगठन ने पूर्ण सहयोग किया और कानून के अनुसार ऐसा करना जारी रखेगा।
संगठन ने क्या कहा?
आई-पैक कानून का पूर्ण अनुपालन और सम्मान करते हुए प्रक्रिया में शामिल होगा। संगठन ने कहा, “हमने अपने सभी कार्यों में पेशेवर ईमानदारी के उच्चतम मानकों को हमेशा कायम रखा है। कल जो कुछ भी हुआ, उसके बावजूद हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि हम बिना विचलित हुए और बिना चिंता के निरंतरता और जवाबदेही के साथ अपना काम जारी रखेंगे।\“\“
आइ-पैक ने दोहराया कि वह चुनाव नहीं लड़ता और न ही कोई राजनीतिक पद धारण करता है। उसकी भूमिका केवल पारदर्शी, पेशेवर राजनीतिक परामर्श तक सीमित है, जो किसी भी राजनीतिक विचारधारा से मुक्त है।
UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार मैस्कॉट \“उदय\“, अब सेवाओं की जानकारी होगी और आसान |