search

ओडिशा में सेमीकंडक्टर परियोजना को हरी झंडी, 55,783 करोड़ रुपए के 7 औद्योगिक प्रस्ताव मंजूर

LHC0088 9 hour(s) ago views 785
  

फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में औद्योगिक विकास को नई गति देते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित उच्चस्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (एचएलसीए) की 43वीं बैठक में कुल 55,783 करोड़ की लागत वाली 7 बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं के माध्यम से राज्य में करीब 14,500 नए रोजगार अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

मंजूर की गई परियोजनाएं ढेंकानाल, गंजाम, केन्दुझर और खुर्दा जिलों में स्थापित की जाएंगी। इनमें से तीन प्रमुख परियोजनाएं ढेंकानाल जिले में प्रस्तावित हैं। ढेंकानाल में इस्पात और ऊर्जा को बढ़ावा जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी सैफ्रन रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ढेंकानाल में 35,000 करोड़ के निवेश से एक नया इस्पात संयंत्र स्थापित करेगी। इसके अलावा, आईनॉक्स एयर द्वारा 1,300 करोड़ के निवेश से एक एयर सेपरेशन यूनिट लगाई जाएगी, जो औद्योगिक इकाइयों की गैस जरूरतों को पूरा करेगी।

वहीं, जीएमआर कमलांग द्वारा 2,136.02 करोड़ की लागत से 350 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। गंजाम में टाइटेनियम और ऑटोमोबाइल उद्योग जिंदल पॉली फिल्म्स गंजाम में 12,000 करोड़ के निवेश से 0.5 मिलियन टन क्षमता का टाइटेनियम डाइऑक्साइड पिगमेंट प्लांट लगाएगी। साथ ही ऑटोमोबाइल क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी 1,697 करोड़ रुपए के निवेश से टायर, कार्बन ब्लैक और जिंक ऑक्साइड का कारखाना स्थापित करेगी।

खुर्दा में सेमीकंडक्टर यूनिट तकनीकी क्षेत्र में बड़ी पहल करते हुए सानकोड सेमी प्राइवेट लिमिटेड खुर्दा जिले में 1,649.98 करोड़ रुपए के निवेश से आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग यूनिट स्थापित करेगी।
केन्दुझर में फेरो अलॉयज परियोजना

फेरो अलॉयज कॉरपोरेशन लिमिटेड केन्दुझर में 2,000 करोड़ रूपए के निवेश से फेरो मैंगनीज, सिलिको मैंगनीज, मैंगनीज बेनिफिकेशन प्लांट और 100 मेगावाट का पावर प्लांट लगाएगी। सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं से न केवल औद्योगिक निवेश बढ़ेगा, बल्कि ओडिशा को रोजगार, ऊर्जा और अत्याधुनिक तकनीक के क्षेत्र में भी नई पहचान मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Operation Elephant: मझगांव में 3 ट्रेंकुलाइज फायर बेकार, एक्सपर्ट को लहूलुहान कर ओडिशा सीमा में घुसा नर हाथी

यह भी पढ़ें- ओडिशा में NH-16 पर हिट एंड रन मामला, नौकरी इंटरव्यू के लिए जा रहे दो युवकों की मौत
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147681

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com