Chikheang • The day before yesterday 22:27 • views 958
इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
संवाद सहयोगी, पताही (पूर्वी चंपारण) । भूमि विवाद से जुड़े एक मामले में पुलिस की साख पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पताही थाना के अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पर पीड़ित पक्ष को लाभ पहुंचाने के एवज में रुपये मांगने का आरोप लगा है। मामले से जुड़ा कथित आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, वायरल आडियो में अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार और रुपनी गांव निवासी टुनटुन पांडेय के बीच कथित बातचीत दर्ज है।
बातचीत में भूमि विवाद से जुड़े मामले में मदद करने और गिरफ्तारी से बचाने के बदले पैसों की मांग की जा रही है। यह मामला पताही थाना क्षेत्र के रुपनी गांव का बताया जा रहा है, जहां चार कट्ठा जमीन को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है। इन दोनों मामलों की जांच की जिम्मेदारी अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को सौंपी गई थी।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान हुई बातचीत का आडियो वरीय पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा। आडियो में टुनटुन पांडेय को गिरफ्तार नहीं करने के एवज में 1.30 लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने की बात सामने आ रही है। इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर घर को जेसीबी से तोड़ देने की धमकी भी दी गई है।
बताया गया कि वर्ष 2017 से संजीव साह और टुनटुन पांडेय के बीच चार कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के सिलसिले में दर्ज मामलों की जांच के दौरान अपर थानाध्यक्ष पर टुनटुन पांडेय को लाभ पहुंचाने के लिए रुपये मांगने का आरोप है। आरोप है कि फोन पर ही सौदेबाजी तय हुई और एक दोस्त के फोन-पे अकाउंट पर पैसे मंगवाने की बात कही गई।
इसके बाद संबंधित आडियो और अन्य साक्ष्यों के साथ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी पकड़ीदयाल के डीएसपी कुमार चंदन को सौंपी गई है।
गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में पैसे की मांग से संबंधित आडियो मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पताही थाना के अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। कहा कि जो आडियो सामने आया है, उसमें अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार द्वारा स्पष्ट रूप से लेनदेन की बात की जा रही है। इसके अलावा जेसीबी लेकर से घर पहुंचने की धमकी दिए जाने की बात भी सुनाई दे रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर अपर थानाध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कुमार चंदन, पुलिस उपाधीक्षक, पकड़ीदयाल |
|