LHC0088 • The day before yesterday 22:26 • views 194
CBIC ने फर्जी जीएसटी नोटिसों को लेकर किया आगाह (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) ने शुक्रवार को कंपनियों को भेजे जा रहे फर्जी जीएसटी नोटिसों के प्रति आगाह किया और करदाताओं से ऐसे धोखाधड़ी के मामलों के बारे में तुरंत सूचना देने को कहा है।
इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म \“एक्स\“ पर एक यूजर की शिकायत का जवाब देते हुए सीबीआइसी ने यह स्पष्टीकरण दिया। उस यूजर ने एक कथित जीएसटी अधिकारी की काल आने की शिकायत की थी। सीबीआइसी ने कहा कि जालसाज आधिकारिक जीएसटी दस्तावेजों की नकल करते हुए फर्जी समन भेज रहे हैं।
कैसे हो रही धोखाधड़ी?
इन्हें असली दिखाने के लिए वे केंद्रीय जीएसटी के लोगो और फर्जी डीआइएन नंबरों का उपयोग कर रहे हैं। सीबीआइसी ने करदाताओं को सलाह दी है कि वे विभाग की ओर से मिलने वाले हर संचार या पत्र में दर्ज \“दस्तावेज पहचान संख्या\“ यानी डीआइएन को सीबीआइसी पोर्टल पर जाकर अवश्य सत्यापित करें। बोर्ड ने कहा कि अगर नोटिस असली होगा, तो इसकी पुष्टि हो जाएगी और यदि ऐसा नहीं होता है, तो इसकी तुरंत सूचना दें।
UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार मैस्कॉट \“उदय\“, अब सेवाओं की जानकारी होगी और आसान |
|