Procter and Gamble Hygiene and Health Care Ltd एक बार फिर से भारी भरकम डिविडेंड देने जा रहा है। कंपनी एक शेयर पर 95 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देगी। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दिया है जोकि कल यानी मंगलवार को है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के प्रदर्शन के विषय में -
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि एक शेयर पर 95 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 18 नवंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जोकि कल है। बता दें, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जब कंपनी अपने रिकॉर्ड्स को खंगालती है। कंपनी इसी आधार पर योग्यता तय करती है।
इससे पहले कंपनी फरवरी में एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 100 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 60 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया था। बता दें, कंपनी ने 2024 में दूसरी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है।
गुरुवार को बाजार के बंद होने के समय पर बीएसई में कंपनी के शेयर 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 15698.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक हफ्ते में इस कंपनी के शेयरों का भाव महज 2 प्रतिशत ही बढ़ा है। बता दें, 2024 में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों निगेटिव 9.64 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
बीता एक साल निवेशकों के लिए भूल जाने वाला रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 5 साल में Procter and Gamble Hygiene and Health Care Ltd के शेयर महज 5.73 प्रतिशत का रिटर्न ही दे पाया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 19,086.20 रुपये और 52 वीक लो लेवल 15,306.15 रुपये था।

|