search

कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की री-रिलीज कैंसिल? धुरंधर की वजह से पिट गई फिल्म

cy520520 Yesterday 20:56 views 1006
  

किस किस को प्यार करूं 2 में कपिल शर्मा (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म \“किस किसको प्यार करूं 2\“ 12 दिसंबर को रिलीज हुई थी। ये फिल्म उनकी साल 2015 में इसी नाम से आई कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है। अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनजोत सिंह, आयशा खान, त्रिधा चौधरी, गोवर्धन असरानी, विपिन शर्मा और अन्य कलाकार हैं।
9 जनवरी को होने वाली थी रिलीज

लेकिन रणवीर सिंह की \“धुरंधर\“ से कड़ी टक्कर की वजह से कपिल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके बाद, फिल्म निर्माताओं ने दर्शकों को इसे दोबारा देखने का मौका देने के लिए इसे फिर से रिलीज करने का फैसला किया था। इसे इस शुक्रवार, 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। हालांकि, अब इसकी री-रिलीज को कैंसिल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kis Kisko Pyaar Karoon 2 X Review: कपिल को हल्के में लेना \“धुरंधर\“ को पड़ेगा भारी? ऑडियंस ने सुनाया अपना फैसला
        View this post on Instagram

A post shared by Ayesha Khan (@ayeshaakhan_official)

क्या है इसके पीछे का कारण

बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, “स्टार स्टूडियो 18, जो \“किस किसको प्यार करूं 2\“ का स्टूडियो पार्टनर और डिस्ट्रीब्यूटर है, ने फिल्म को दोबारा रिलीज करने के लिए 500 स्क्रीन्स की बातकी थी। लेकिन वे सिर्फ 200-250 स्क्रीन ही हासिल कर पाए। साथ ही, ज्यादातर शो की टाइमिंग सही नहीं थी। \“किस किसको प्यार करूं 2\“ के निर्माता वीनस इस रिलीज से संतुष्ट नहीं थे। नतीजतन, गुरुवार, 8 जनवरी की शाम को फिल्म को दोबारा रिलीज न करने का फैसला लिया गया।“

यह भी पढ़ें- KKPK 2 Collection Day 3: कछुए की चाल से आगे बढ़ी कपिल शर्मा की फिल्म, तीसरे दिन बदला कमाई का गणित
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145461

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com