सीनियर अंडर आफिसर असलम अंसारी व सार्जेंट लक्ष्मी पासवान।
जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड के एनसीसी कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी-2026) और अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन किया। अनुशासन, समर्पण और मेहनत की मिसाल पेश करते हुए कैडेट्स ने स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय चयन जैसी उपलब्धियां अर्जित कीं।
पंतनगर के 1-यूके आर एंड वी स्क्वाड्रन के सीनियर अंडर आफिसर असलम अंसारी ने टेंट पेगिंग (वेटरन्स) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी बेहतरीन अश्वारोहण क्षमता और ज्ञान का प्रदर्शन किया।
इसी स्क्वाड्रन की सार्जेंट लक्ष्मी पासवान ने ड्रेसेज–नोविस गर्ल्स वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और अनुशासन, संतुलन व उच्च स्तरीय अश्व कौशल का परिचय दिया। निशानेबाजी में 31 यूके बटालियन एनसीसी, हरिद्वार की कैडेट नैंसी बघेल ने 50 मीटर (पीप साइट प्रोन) स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया।
इसके परिणामस्वरूप उन्हें अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता और 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने का अवसर मिला। एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड ने सभी सफल कैडेट्स और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी।
कहा कि यह उपलब्धियां राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा विकसित अनुशासन, परिश्रम और समर्पण की सशक्त मिसाल हैं। यह न केवल राज्य के युवाओं की प्रतिभा को दर्शाती हैं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा भी करती हैं।
राज्य के युवा अब न केवल उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बना रहे हैं। उनके प्रयास और सफलता यह संदेश देते हैं कि मेहनत, लगन और समर्पण से किसी भी चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Indian Military Academy में 50 वर्ष बाद जुटे रिटायर्ड सैन्य अफसर, आपरेशन मेघदूत व कारगिल युद्ध में दिखा चुके हैं पराक्रम
यह भी पढ़ें- Indian Military Academy में 25 साल बाद जुटे जांबाज सैन्य अफसर, ट्रेनिंग के खट्टे-मीठे पलों को किया याद |