search

ई-चालान के नाम पर APK का जाल... भोपाल में रिटायर्ड IAS से डेढ़ लाख की साइबर ठगी, होटल बुकिंग में उड़ा दी रकम

deltin33 Yesterday 18:57 views 895
  

साइबर ठगों का जाल (प्रतीकात्मक चित्र)



डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी भोपाल में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला और अनूठा मामला सामने आया है, जहां ठगों ने ई-चालान के नाम पर APK फाइल भेजकर एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को निशाना बनाया। फाइल पर क्लिक करते ही उनके मोबाइल का पूरा कंट्रोल साइबर ठगों के हाथ में चला गया और देखते ही देखते खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब हो गए।

मामला हबीबगंज क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी से जुड़ा है। दो दिन पहले उनके वॉट्सएप पर ई-चालान बताकर एक APK फाइल भेजी गई थी। उन्होंने जैसे ही फाइल ओपन की, मोबाइल हैक हो गया। कुछ ही मिनटों में उनके मोबाइल पर 1.5 लाख रुपये के ट्रांजेक्शन के मैसेज आने लगे।
ठगी की रकम से होटल बुकिंग

पीड़ित ने तुरंत साइबर पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि ठगों ने इस रकम का इस्तेमाल ऑनलाइन होटल बुकिंग के लिए किया। राशि पहले अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई और फिर ईज माय ट्रिप के माध्यम से दूसरे शहरों के होटलों के बैंक खातों में पहुंचा दी गई।
पुलिस ने तुरंत फ्रीज कराए खाते

भोपाल साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित बैंक खातों को तत्काल होल्ड करा दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रकम फ्रीज हो चुकी है। हालांकि पीड़ित रिटायर्ड अधिकारी ने फिलहाल एफआईआर दर्ज कराने से इंकार किया है। होल्ड की गई राशि को आगे कोर्ट की प्रक्रिया के जरिए पीड़ित को लौटाया जाएगा।
साइबर पुलिस की अपील

साइबर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक या एपीके फाइल को न खोलें, खासकर ई-चालान, केवाईसी अपडेट या बैंक अलर्ट के नाम पर आए संदेशों से सतर्क रहें। एक छोटी सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459287

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com