LHC0088 • Yesterday 18:26 • views 389
प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सहयोगी, जागरण खुर्जा (बुलंदशहर)। घर में शौचालय की सफाई के लिए रखे तेजाब को गलती से बच्चे ने पी लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन ने अस्पताल पहुंवचाया। जहां बच्चे की हालत ठीक है।
चमन विहार कालोनी स्थित ओम ट्रामा सेंटर के संचालक डा. दिनेशपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार को मूंडाखेड़ा निवासी पांच वर्षीय बालक को लेकर उनके स्वजन पहुंचे। बच्चे के स्वजन ने बताया कि शौचालय की सफाई के लिए रखे तेजाब को बच्चे ने गलती से पी लिया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो उन्हें जानकारी हुई और वह अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सक ने बताया कि बच्चे की हालत में सुधार है। इस मामले में चिकित्सकों का कहना है कि तेजाब जैसी पदार्थों को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
वहीं क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे भी अस्पताल लाया गया। दोनों मामलों के संबंध में कोतवाली पुलिस को अवगत करा दिया गया है।
शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
उधर, शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव चितसौन निवासी शिवकुमार पुत्र सुखवीर ने थाने में अज्ञात टाटा पिकअप चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा है कि सात जनवरी दोपहर करीब एक बजे भतीजा लोकेश के बड़े भाई की शादी के कार्ड बांटने गया था।
बाइक पर लोकेश के साथ सन्नी उर्फ सचिन भी था। दोनों बाइक से बड़े भाई की शादी कार्ड बांटने तालबिबियाना होते हुए दौलतपुर खुर्द जा रहे थे। रास्ते में गांव चहला मोड़ पर पीछे आई टाटा पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार लोकेश व सन्नी उर्फ सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए डिबाई सीएचसी भेज दिया। वहां चिकित्सकों ने घायल लोकेश को मृत घोषित कर दिया। चाचा शिवकुमार की तहरीर पर पुलिस अज्ञात टाटा पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। |
|