LHC0088 • Yesterday 16:26 • views 1019
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच 11 जनवरी से
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर दिखने वाले हैं। क्रिकेट की दुनिया के ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में दिखाई देंगे। विराट और रोहित, दोनों ही अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं और टी20-टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। इसलिए फैंस को टीम इंडिया के वनडे मैचों का इंतजार रहता है। इस सीरीज में शुभमन गिल की भी बतौर कप्तान वापसी होगी जो साउथ अफ्रीका सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
श्रेयस अय्यर भी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे और लंबे ब्रेक के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद मैदान पर उतरने को तैयार हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आप कहां, कब और किस समय मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कब खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी रविवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दिन में 1:30 बजे शुरू होगा। मुकाबले का टॉस एक बजे होगा।
टीवी पर कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है
किस एप पर देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है। मुकाबले के लाइव अपडेट्स आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड! पहले ही वनडे में रच सकते हैं इतिहास
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: तिलक वर्मा पहले 3 टी20 मुकाबलों से बाहर, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका |
|