search

IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड! पहले ही वनडे में रच सकते हैं इतिहास

cy520520 Yesterday 15:57 views 974
  

कोहली रच सकते हैं इतिहास।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटंबी स्थित बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर एक्‍शन में नजर आने वाले हैं।

कोहली पिछले साल के अंत तक शानदार फॉर्म में थे। उन्‍होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 शतक और 1 शतक लगाया। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली (131, 77) ने बल्‍ले से आग उगली। कोहली इसी फॉर्म को नए साल में जारी रखना चाहेंगे।
तोड़ सकते तेंदुलकर कर रिकॉर्ड

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे में विराट के पास इतिहास रचने का मौका है। इतना ही नहीं उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड है। विराट कोहली वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने से सिर्फ 94 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक 33 पारियों में 55.23 के औसत से 1657 रन बनाए हैं।

इस दौरान कोहली ने छह शतक और नौ अर्धशतक जड़े। सचिन तेंदुलकर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 41 पारियों में 46.05 के औसत से 1750 रन बनाए थे, जिनमें पांच शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। वीरेंद्र सहवाग न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 23 पारियों में 52.59 के औसत से 1157 रन बनाकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

  • सचिन तेंदुलकर - 1750 रन
  • विराट कोहली - 1657 रन
  • वीरेंद्र सहवाग - 1157 रन
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन - 1118 रन
  • सौरव गांगुली - 1079 रन

एक और रिकॉर्ड पर नजर

विराट कोहली अपने शानदार वनडे करियर में कुछ और उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 28000 रन पूरे करने से वे सिर्फ 25 रन दूर हैं। कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर सभी फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से वे सिर्फ 42 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक सभी फॉर्मेट में 556 मैचों में 52.58 के औसत से 27975 रन बनाए हैं, जिनमें 84 शतक और 145 अर्धशतक शामिल हैं।
इंटरनेशनल‍ क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन

  • सचिन तेंदुलकर: 34357 रन
  • कुमार संगाकार: 28016 रन
  • विराट कोहली: 27975 रन
  • रिकी पोंटिंग: 27483 रन
  • सनथ जयसूर्या: 25957 रन


यह भी पढ़ें- \“दाल-रोटी नहीं चलती\“, आलोचकों पर बुरी तरह भड़के विराट कोहली के भाई; कर दी बोलती बंद

यह भी पढ़ें- \“दाल-रोटी नहीं चलती\“, आलोचकों पर बुरी तरह भड़के विराट कोहली के भाई; कर दी बोलती बंद
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145413

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com