LHC0088 • 3 day(s) ago • views 1012
जम्मू पुलिस डिजिटल सबूतों की भी जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार युवती ने शिकायत में आरोप लगाया कि महिंदर सिंह निवासी आरएसपुरा ने धोखाधड़ी और झूठे भरोसे के जरिए उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि आरोपित ने उसे ब्लैकमेल करते हुए कहा कि उसके पास पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
इसी धमकी के सहारे आरोपी ने लंबे समय तक पीड़िता का शोषण किया और उसे किसी से शिकायत करने से भी रोके रखा। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गांधी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है और आरोपों की सचाई का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और इसके साथ आरोपित की तलाश भी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, डिजिटल सबूतों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को पूरा न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता की मेडिकल जांच करवाने के साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर जज के समक्ष बयान भी दर्ज करवाएं जाएंगे। |
|