फिलीपींस में ढहा कूड़े का पहाड़ एक महिला की मौत 38 लोग लापता (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिलीपींस के सेबू शहर में एक लैंडफिल साइट पर कूड़े और मलबे का विशाल ढेर ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि 38 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
यह हादसा गुरुवार दोपहर सेबू शहर के बिनालिव गांव में उस समय हुआ, जब कूड़े, मिट्टी और मलबे का पहाड़ अचानक नीचे बने कम ऊंचाई वाले भवनों पर आ गिरा। इन इमारतों में लैंडफिल में काम करने वाले कर्मचारी मौजूद थे। रातभर चले बचाव अभियान में 13 लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया गया।
महिला कर्मचारी की हुई मौत
क्षेत्रीय पुलिस निदेशक ब्रिगेडियर जनरल रोडरिक मरानन ने बताया कि मलबे से निकाली गई एक महिला कर्मचारी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मेयर ने बताया कि कचरा प्रबंधन केंद्र के अधिकारी शुक्रवार को आपात बैठक करेंगे। इस केंद्र में करीब 110 कर्मचारी कार्यरत हैं। पुलिस के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पास के रिहायशी इलाके भी इस हादसे की चपेट में आए हैं या नहीं।
\“अपने देश की चिंता करें\“, ईरान में प्रदर्शन के बीच खामेनेई का देश के नाम संबोधन; ट्रंप को सीधी चेतावनी |