LHC0088 • The day before yesterday 15:56 • views 646
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी जांच करते हुए।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर में जंडियाला गुरु इलाके में शुक्रवार दोपहर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही आरोपितों ने तीन राउंड फायर किए, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर आकाश तेजपाल पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया। पुलिस ने मौके से एक .30 बोर का पिस्टल और एक .32 बोर का पिस्टल बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार आकाश तेजपाल और उसका साथी विशाल दीप सिंह पांच जनवरी को जंडियाला गुरु इलाके में एक राहगीर कारोबारी की दुकान के बाहर फायरिंग की वारदात में शामिल थे। आकाश तेजपाल पर लूटपाट, फायरिंग और अन्य आपराधिक गतिविधियों के पांच केस दर्ज हैं।
एसटीएफ के इंचार्ज एसटी सोहेल मीर ने बताया कि दोनों आरोपित बेहद सक्रिय अपराधी हैं और पुलिस को उनकी लोकेशन मिलने पर इलाके में विशेष नाकाबंदी की गई थी।
यह भी पढ़ें- अबोहर में अकेले जीवन बिताने वाले संत की ठंड और बीमारी से मौत, शव यूपी भतीजे को सौंपा गया
पुलिस के रोकने पर की फायरिंग
शुक्रवार दोपहर दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर इलाके से गुजर रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। आरोपितों की गोलीबारी में पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गई। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर नरेश ने निशाना लगाकर आकाश तेजपाल की टांग में गोली मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया।
यह भी पढ़ें- क्या दिव्यांगता के आधार पर बढ़ सकती है सेवानिवृत्ति आयु? हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
मौके से भागने पर एक आरोपी हुआ कामयाब
घटना के दौरान दूसरा आरोपी विशाल दीप सिंह मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में आसपास के इलाकों में छापामार कार्रवाई कर रही है। घायल आकाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से वारदातों को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला रहे थे। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को झटका, हाईकोर्ट ने वरिष्ठता याचिका की खारिज; दिया ये तर्क |
|