संवाद सहयोगी, माधौगढ़। गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम नावर में कोहरा के बीच माफिया मिट्टी खनन में लगे हुए हैं। देर रात पुलिस को सूचना मिली तो टीम ने मौके पर छापा मारा। पुलिस टीम आते देख जेसीबी चालाक मशीन लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने मिट्टी से लदे पांच ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिए। सूचना के बाद एसडीएम ने सभी ट्रैक्टरों को सीज कर दिया है।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम नावर में गुरुवार की रात खनन माफिया जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी खनन बिना अनुमति के कर रहे थे। रात में कोहरा होने के कारण पुलिस का गश्त भी कम हो जाता है इससे माफिया अपना काम बेधड़क तरीके से करते हैं। देर रात किसी ने मिट्टी खनन की सूचना ईंटों चौकी इंचार्ज संदीप सिंह को दे दी।
पुलिस ने खनन वाले स्थान पर मारा छापा
चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ खनन वाले स्थान पर छापा मारकर मौके से छह मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर चालक जेसीबी लेकर मौके से भाग निकला और ट्रैक्टर के चालक भी खेतों की तरफ भाग गए। पुलिस टीम ने सभी मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों को गोहन थाने में खड़ा करा दिया।
इसके बाद एसडीएम राकेश कुमार सोनी को जानकारी दी। उन्होंने सभी ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया है। एसडीएम ने कहा कि सीज करने की कार्रवाई की गई है। अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। |
|