टूंडला में जाम लगाते अग्निवीर के स्वजन को समझाते पुलिस अधिकारी।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। थाना लाइन पर में थार दंगल निवासी 23 वर्षीय सूरज सिंह की पश्चिम बंगाल (आर्मी में अग्निवीर) ड्यूटी के दौरान बीमारी से दो दिन पहले मृत्यु हो गई थी। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह 10 बजे जरौली कट नेशनल हाईवे 19 स्थित टूंडला पर पहुंच गया।
स्वजन ने फूलमाला से सजे वाहन में शव को घर ले जाने, गांव के चौराहे का नाम अग्निवीर के नाम पर करने तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। गांव के लोगों ने जाम लगाने का भी प्रयास किया। इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने सरकारी वाहन मंगवाया और पार्थिव देह को गांव भिजवाया।
स्वजन की मांग पर कार्यवाही का आश्वासन देकर समझाया। मौके पर प्रशासन के अधिकारियों के साथ, सीओ टूंडला अमरीश कुमार, टूंडला इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थानाध्यक्ष लाइन पार रमित कुमार मौके पर मौजूद हैं। |