जय प्रकाश विश्वविद्यालय में प्रशासनिक फेरबदल,15 लिपिकों का हुआ ट्रांसफर (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय (जेपीवि) प्रशासन ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारु बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। विश्वविद्यालय मुख्यालय, विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत 15 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों (लिपिकों) का स्थानांतरण किया गया है। यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
विश्वविद्यालय से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, कुलपति प्रो.परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर कुलसचिव प्रो. नारायण दास ने यह तबादला आदेश निर्गत किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित कर्मचारियों को उनके नाम के सामने अंकित विभागों अथवा अंगीभूत महाविद्यालयों में स्थानांतरित किया गया है, जहां वे तत्काल योगदान देंगे।
विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने, कार्य विभाजन को प्रभावी करने और शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से लिया गया है। लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों के स्थानांतरण से विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
जारी आदेश की प्रतिलिपि संबंधित कर्मचारियों के साथ-साथ संबंधित स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्षों, अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों, वित्तीय परामर्शी/वित्त पदाधिकारी तथा विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों को भेजी गई है। इसके अतिरिक्त कुलपति व कुलसचिव के निजी सहायकों को भी सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए आदेश प्रेषित किया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी स्थानांतरित कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे बिना विलंब अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान सुनिश्चित करें, ताकि शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। इस तबादले को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में दिनभर चर्चा बनी रही।
जेपीवि व कालेज के इन 15 कर्मियों का हुआ स्थानांतरण:
नाम वर्तमान पदस्थापन नव पदस्थापन
अम्बुज चौहान
एकेडमिक शाखा
स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, जेपीवि, छपरा
विपिन कुमार
स्नातकोत्तर भूगोल विभाग, जेपीवि, छपरा
छात्र सहायता काउंटर, जेपीवि, छपरा
पंकज कुमार सिंह
काउंटर, जेपीवि, छपरा
पंजीयन शाखा
विद्याभूषण श्रीवास्तव
स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, जेपीवि, छपरा
स्थापना शाखा-एक एवं दो
विपिन कुमार
छात्र सहायता-दो काउंटर
भंडार शाखा
मन्टू शर्मा
स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, जेपीवि, छपरा
एकेडमिक शाखा
आलोक कुमार
रामजयपाल कालेज, छपरा
स्थापना-एक
मंशुन कुमार
कैंटीन एवं अतिथि गृह, जेपीवि, छपरा
स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, जेपीवि, छपरा
कुमार अनुराग
एम.एम. कालेज, गोपालगंज
वित्त शाखा, जेपीवि, छपरा
चंदा कुमारी
कुलसचिव कोषांग
कुलपति सचिवालय
प्रकाश कुमार रंजन
कुलसचिव कोषांग
कुलपति सचिवालय
मनीष कुमार
स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, जेपीवि, छपरा
कुलसचिव कोषांग
अली राजा
स्थापना शाखा
स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, जेपीवि, छपरा
दिलीप कुमार
कमला राय कालेज, गोपालगंज
कुलपति सचिवालय
आशुतोष त्रिपाठी
विद्या भवन महिला कालेज, सिवान
वित्त शाखा
|