दुर्घटनाग्रस्त बाइक और कार। जागरण
जागरण संवाददाता, जेवर(ग्रेटर नोएडा): खुर्जा जेवर मार्ग पर शुक्रवार सुबह बाइक सवार बैंक कर्मियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बाइक सवार एक बैंककर्मी की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने घायल को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं कार चालक विशाल सिंह निवासी नगला शाहपुर थाना रबूपुरा को जेवर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पंजाब एंड सिंध बैंक की थोरा शाखा में कार्यरत कर्मचारी हिमांशु अग्निहोत्री और गौरव छाबरा बुलेट बाइक से नोएडा से बैंक ड्यूटी के लिए आ रहे थे। रास्ते में जेवर खुर्जा मार्ग पर खाजपुर गूल के समीप तेज रफ्तार कार ने बैंककर्मियों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
दूर तक घिसटते चले गए दोनों बैंककर्मी
दुर्घटना में बाइक सवार दोनों बैंककर्मी काफी दूर तक घिसटते चले गए। हादसे में दोनों के हेलमेट भी टूट गए। सड़क पर गिरने की वजह से नोएडा के सेक्टर 12 निवासी हिमांशु अग्निहोत्री 31 वर्ष पुत्र राम प्रकाश अग्निहोत्री और हरियाणा के सोनीपत की अशोक नगर निवासी गौरव छाबड़ा पुत्र देशराज छाबड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए।
नीमका चौकी पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हिमांशु अग्निहोत्री 31 वर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं गौरव का गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक की परिजनों और बैंक को हादसे की सूचना देते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी कर रहा था बीकॉम पास दिव्यांग, पांच महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार |
|