विभाग ने मामले की जांच का निर्देश देते हुए चार जनवरी को पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की थी।
जागरण संवाददाता, जम्मू। युवा, सेवा एवं खेल विभाग की ओर से 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों के लिए जम्मू-कश्मीर की अंडर 14 लड़कों की क्रिकेट टीम के चयन में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं। हालांकि विभाग ने जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन खिलाड़ियों को फिर से नये सिरे से ट्रायल के लिए बुलाए जाने से साफ है कि इससे पहले हुए चयन में गड़बड़ी हुई थी। एक तरह से विभाग ने फिर से ट्रायल लेने का निर्णय लेकर विवाद को शांत करने का प्रयास किया है।
कश्मीर के बड़गाम जिला में दिसंबर में हुए ट्रायल में चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में कश्मीर से 13 और जम्मू संभाग से मात्र तीन खिलाड़ियों का चयन होने पर काफी विवाद हुआ था। जम्मू के खिलाड़ियों ने कश्मीर के खिलाड़ियों पर निर्धारित आयु से अधिक होने के आरोप लगाए थे। इसके बाद विभाग ने मामले की जांच का निर्देश देते हुए चार जनवरी को पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की थी।
समिति ने ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के स्कोर शीट, मैच रिकार्ड, प्रदर्शन डाटा और पात्रता दस्तावेजों की विस्तृत जांच की। इसके बाद समिति ने जम्मू और श्रीनगर संभागों से 48 खिलाड़ियों के लिए फिर ट्रायल कराने की सिफारिश की। इसके बाद युवा, सेवा एवं खेल निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं। विभाग की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता ने आदेश पर ट्रायल के लिए 16 सदस्यीय तकनीकी कमेटी का गठन किया गया है। ट्रायल 10 से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेंगे।
खेल अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया
युवा, सेवा एवं खेल विभाग की संयुक्त निदेशक विनाक्षी कौल ने जम्मू संभाग के पुंछ, जम्मू, रामबन, रियासी, राजौरी, कठुआ, डोडा और ऊधमपुर जिलों के खेल अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि वे अपने जिलों से समिति की ओर से सुझाए गए खिलाड़ियों को फिजिकल एजुकेशन टीचर की देखरेख में नौ जनवरी को जम्मू के नगरोटा में यूथ हास्टल में रिपेार्ट करें।
इसी तरह कश्मीर के अनंतनाग, बड़गाम, पुलवामा, कुलगाम, बांडीपोरा, बारामुला, शोपियां और श्रीनगर के खिलाड़ियों को भी यहीं रिपोर्ट करने को कहा गया है। इस दौरान खिलाड़ियों के ठहरने, खान-पान सहित अन्य खर्च का व्यय संबंधित जिला विभाग वहन करेगा।
जरूरत पड़ी तो बोन टेस्ट भी होगा
आदेश में कहा गया है कि ट्रायल के दौरान प्रत्येक खिलाड़ी को अपना असली आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का आयु सत्यापन और फिटनेस जांची जाएगी। सूत्रों के अनुसार, ट्रायल के दौरान जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों का जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में बोन टेस्ट भी करवाए जा सकते हैं।
17 जनवरी तक टीम होनी है रवाना
राष्ट्रीय स्कूल खेल के अंतर्गत अंडर-14 लड़कों के वर्ग के क्रिकेट मुकाबले राजस्थान के सीकर में 19 जनवरी से शुरू होंगे और इसका समापन 24 जनवरी को होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को 18 जनवरी को आयोजनस्थल पर पहुंचना अनिवार्य है। मुकाबले शुरू होने वाले में अभी समय है। ऐसे में टीम की निष्पक्ष तरीके से चयन के लिए एक बार फिर से ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है, ताकि 17 जनवरी तक टीम जम्मू से रवाना हो सके। |